JHARKHAND-Breaking -बेड़ो प्रखण्ड के सात दुकानदारों को किया शो-कॉज
1 min read

JHARKHAND-Breaking -बेड़ो प्रखण्ड के सात दुकानदारों को किया शो-कॉज

RANCHI ;-जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बेड़ो प्रखण्ड के सात दुकानदारों को किया शो-कॉज

जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत द्वारा औचक निरीक्षण में राशन वितरण में पाई गई अनियमितता

डीएसओ द्वारा बेड़ो प्रखंड के विभिन्न पीडीएस दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण

 

आज दिनांक 20 जून 2024 को जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत द्वारा बेड़ो प्रखण्ड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानांे का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सात जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को शो-कॉज जारी किया है। औचक निरीक्षण के दौरान इन दुकानदारों द्वारा राशन वितरण में अनियमितता पायी गयी।

इन जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा सूचना पट में स्टॉक नहीं दर्शाने, गोदाम का दरवाजा बंद रखने, वेट मशीन के साथ बटखरा पाए जाने, दुकान में कार्डधारियों की अनुपस्थिति में राशन कार्ड जमा करने, अंगूठा लेकर दो-तीन दिन बाद दाल वितरण करने एवं दुकान बंद रखने के आरोप हैं।

जिन दुकानदारों को शो-कॉज जारी किया गया, उनके नाम निम्न हैं:-

1. विष्णु प्रसाद गुप्ता, अनुज्ञप्ति संख्या – 05/2017
2. संदीप कुमार पाठक, अनुज्ञप्ति संख्या – 01/ 2019
3. धनंजय सिंह, अनुज्ञप्ति संख्या – 05/2014
4. सुशील कुमार साहू, अनुज्ञप्ति संख्या – 03/1991
5. मोहम्मद खलील, अनुज्ञप्ति संख्या – 09/1984
6. सोमित्रा शर्मा, अनुज्ञप्ति संख्या -01/2015
7. जीवन ज्योति महिला समूह कुदरखो, अनुज्ञप्ति संख्या – 17/2010