BiHAR – Railway update भारतीय रेल अपडेट , बिहार के लिए
1 min read

BiHAR – Railway update भारतीय रेल अपडेट , बिहार के लिए

BIHAR –पटना से नई दिल्ली एवं गया से आनंद विहार के लिए
चलायी जा रही सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल
के परिचालन अवधि में विस्तार

हाजीपुर: 29.06.2024

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना से नई दिल्ली एवं गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । यात्रियों की मांग एवं इस ट्रेन की उपयोगिता को देखते हुए इनके परिचालन अवधि में निम्नानुसार विस्तार किया जा रहा है:-

1. गाड़ी सं. 02393 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह अर्थात 01.07.24 से 31.07.24 तक (सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को छोड़कर) चलायी जायेगी । यह स्पेशल पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
2. गाड़ी संख्या 02394 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह अर्थात 02.07.24 से 01.08.24 तक (सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर) चलायी जायेगी । यह स्पेशल नई दिल्ली से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे पटना पहुंचेगी ।

3. गाड़ी सं. 02397 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह अर्थात 01.07.24 से 31.07.24 तक (सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को छोड़कर) चलायी जायेगी । यह स्पेशल गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी
4. गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे जुलाई माह अर्थात 02.07.24 से 01.08.24 तक (सप्ताह के प्रत्येक रविवार को छोड़कर) चलायी जायेगी । यह स्पेशल आनंद विहार से 08.20 बजे प्रस्थान कर देर रात्रि 12.30 बजे गया पहुंचेगी ।