JHARKHAND RANCHI – राजधानी में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं तो आम लोगों का क्या हाल होगा – संजय सेठ…
1 min read

JHARKHAND RANCHI – राजधानी में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं तो आम लोगों का क्या हाल होगा – संजय सेठ…

RANCHI – अपराधियों में प्रशासन का भय खत्म सरकार मौन

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची में बढ़ते अपराधीक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा राजधानी में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं तो आम लोगों का क्या हाल होगा। राजधानी रांची में अपराधी बेलगाम हो गए हैं अपराधियों में प्रशासन का भय खत्म हो गया है ।

ज्ञात हो कि बिरसा चौक में ज्वेलर्स दुकान में कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा करीब डेढ करोड रुपए की आभूषण लूट ली और ज्वेलर्स दुकान के संचालक रामनाथ वर्मा और उनके बेटे ओम वर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया।
आज दिल्ली से रांची पहुंचने पर साकेत नगर हिनू उनके आवास जाकर उनके परिवार जनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और पारस हॉस्पिटल जाकर घायलों से मिलकर उनका हाल जाना ,

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कहा इस सरकार में अपराधी को खुली छूट मिली हुई है इधर एक महीने में कई लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है आज राजधानी में व्यापारी हो या आमजन सब में भय व्याप्त है, पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है पूरा सिस्टम ध्वस्त हो गया है रोजाना हत्याएं हो रही है रोज लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है सरकार का प्रशासन पर से अंकुश हट गया है जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है । श्री सेठ ने प्रशासन से रांची में कानून व्यवस्था अभिलंब दुरुस्त करने को कहा |