रांची में सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दुकानदारों को मिला स्थाई जगह
RANCHI – रांची नगर निगम की टीम के प्रयास और लालपुर-कोकर मार्ग के सभी सब्जी विक्रेताओं के समर्थन और सहयोग से आज दिनांक 25.07.2024 से डिस्टलरी वेंडर मार्केट के प्रथम तल पर सब्जी दुकानें सजी। ज्ञात हो कि लालपुर-कोकर मार्ग के सब्जी विक्रेताओं को डिस्टलरी वेंडर मार्केट में व्यवस्थित/स्थल निर्धारण करने हेतु लॉटरी की गई थी, जिसमे 130 वेंडिंग स्थल आवंटित की गई और आज सुबह से उन्हें अपने-अपने वेंडिंग स्थल पर बैठने हेतु अनुमति दी गईं थी। इसके अलावा प्रतीक्षा सूची के वेंडर्स को उनके अनुरोध पर, उन्हें उक्त मार्केट के 3 साइड लेन पर बैठने की अनुमति दी गई है। सभी सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित करने के पश्चात् अब लालपुर-कोकर मार्ग पर कोई वेंडिंग गतिविधि नहीं होगी और सड़क जाममुक्त रहेगा।
इसके अलावा बता दे कि उक्त आवंटन, लालपुर-कोकर मार्ग में अपनी वेंडिंग गतिविधि के प्रमाण के रूप में अपने संबंधित दस्तावेज जमा करने तक, अनंतिम हैं। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उनका आवंटन पत्र जारी किया जाएगा और अंतिम आवंटन सूची को मंजूरी दी जाएगी। किसी भी गलत दावे/फर्जी विक्रेताओं के मामले में उनका अनंतिम आवंटन रद्द कर दिया जाएगा और वह स्थान प्रतीक्षा सूची के विक्रेताओं को आवंटित किया जाएगा।
रांची नगर निगम द्वारा सभी सब्जी विक्रेताओं को मार्केट में साफ़-सफ़ाई को प्राथमिकता देने हेतु निदेश दिया गया है। साथ ही स्थल निर्धारण के बाद भविष्य में सड़क पर दुकान नहीं लगाने हेतु भी निर्देश दिया गया एवं ऐसा पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।