JHARKHAND-पाकुड़ में आदिवासी  छात्रों पर हुई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई राजधानी रांची की सड़कों पर दिखा आक्रोश
1 min read

JHARKHAND-पाकुड़ में आदिवासी छात्रों पर हुई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई राजधानी रांची की सड़कों पर दिखा आक्रोश

RANCHI –पाकुड़ में आदिवासी छात्रों पर हुई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई डेमोक्रेसी के लिए काला अध्याय है : रोमित नारायण सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा 

कल मध्यरात्रि पाकुड़ जिला में छात्रावास में घुसकर छात्रों पर किए गए बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में लालपुर चौक में झारखंड सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया गया । मौके पर उपस्थित छात्रों में काफी आक्रोश था छात्र हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, जेएमएम + कांग्रेस मुर्दाबाद , युवाओं पर बर्बरता पूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी , निकम्मी सरकार हाय हाय के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया गया ।

मौके पर शशांक राज ने कहा लगातार झारखंड में जेएमएम कांग्रेस की सरकार के नेतृत्व में युवाओं ,छात्रों पर लाठी चार्ज और बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की जा रही हैं, इस सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा किसी को रोजगार नहीं दिया लेकिन लाठी डंडा सबको दिया । जिस तरीके से पाकुड़ की घटना घटित हुई है इसको लेकर पूरे आदिवासी समाज में आक्रोश है युवाओं में आक्रोश है और आज उसी का नतीजा है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर सड़कों पर उतरकर विरोध जताते हुए सरकार का पुतला जलाने का काम कर रही है । मौके पर रोमित नारायण सिंह ने कहा जिस तरीके की घटना पाकुड़ में हुई है या डेमोक्रेसी के लिए काला अध्याय है। लगातार ऐसे लोगों के ऊपर इस सरकार में कार्रवाई की जा रही है जो समाज के लिए काम करना चाह रहे हैं ।

आज संथाल के क्षेत्र में जिस तरीके से डेमोग्राफी बदल रही है बांग्लादेश की ओर से बांग्लादेशियों का घुसपैठ झारखंड में हो रहा है और इस सरकार में उन घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है,इसके विरोध में छात्रों ने पाकुड़ में आंदोलन की तैयारी की उससे घबराकर इस सरकार ने कल रात छात्रों बड़े पापा के ऊपर में बर्बरता पूर्ण कार्रवाई करते हुए छात्रों के ऊपर उनको पीटने का करने का और गंभीर रूप से घायल करने का काम किया जिसकी जितनी निंदा की जाए वह काम है पूरे झारखंड में इसको लेकर युवाओं के अंदर आदिवासी समाज के अंदर आक्रोश है और यह सरकार झामुमो कांग्रेस राजद की निकम्मी सरकार जिसको जरा राज्य की जनता से कोई व्यवस्था नहीं इसको राज्य की युवाओं से कोई लेना-देना नहीं यह लगातार जन भावना के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है

आज पूरे झारखंड में लोग सड़कों पर उतरकर इस सरकार का विरोध कर रहे हैं और यह विरोध आगे भी जारी रहेगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, विनय जायसवाल, के के गुप्ता, रमेश सिंह, रूपेश सिन्हा,बलराम सिंह ,रंजीत नाथ शाहदेव , बसंत दास,पवन पासवान ,सचिन साहू,तरुण दास, संजय महत्तों , सुमित सिंह, सनी सिंह राजपुत हर्ष वर्धन सिंह, आकाश सिंह,विवेक कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।