Letest Breaking News Update 27 जुलाई की कुछ महत्वपूर्ण खबरें एक नजर में
1} Lohardaga: सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गगेया के ग्रामीणों ने सरकारी सिस्टम से तंग आकर खुद से जर्जरावस्था में आ पहुंचा उखड़-खाबड़ सड़क का श्रमदान कर मरम्मत किया. ग्रामीणों ने सरकार व जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के समय वादा कर जनता को प्रलोभन देते हैं, जिससे क्षेत्र के जनता को विकास के नाम पर शोषण किया जाता है.
2} लातेहार-हेरहंज थाना क्षेत्र में TSPC उग्रवादियों का तांडव। DVC तुबेद से कोयला परिवहन कर रही 2 हाईवा को किया आग के हवाले। TSPC उग्रवादियों ने परचा फेक घटना का लिया जीम्मा। घटना स्थल पर पहुंच अग्रेतर करवाई में जुटी हेरहंज पुलिस, घटना हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा जंगल की है।
3} रांची – नामकुम थाना की पुलिस ने सुशील श्रीवास्तव गैंग के सक्रिय अपराधी को किया गिरफ्तार, लगभग राज्य के रांची सहित आधा दर्जन जिले में लगभग 40 कांड को दे चुका है अंजाम,हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले में थी तलाश।
4} नई दिल्ली- आज सुबह नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार श्री संजय सेठ ने श्री बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पीठाधीश्वर श्रद्धेय धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के साथ एक औपचारिक मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
5} रांची – रांची ईडी ने पूछताछ के बाद जमीन कारोबारी कमलेश को किया गिरफ्तार,वही जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को रांची पुलिस भी गिरफ्तार करने ईडी दफ्तर पहुंची थी लेकिन ईडी की गिरफ्तारी के बाद डीएसपी कांके थानेदार,एयरपोर्ट थाना प्रभारी लौटे.
5} धनबाद- युवक की मौत के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में कई वाहनों को फूंका
धनबाद जिले के लोदना ओपी क्षेत्र में संचालित सुश्री आउटसोर्सिंग में लोगों ने जमकर बवाल किया. 22 वर्षीय युवक सूरज माली पिछले पांच दिनों से नियोजन की मांग को लेकर कंपनी के चक्कर लगा रहा था.आज वह युवक होल्पेक के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद सैकड़ों स्थानीय लोग कंपनी परिसर में पहुंच गए और हंगामा करने लगे.मौके पर पहुंचे आक्रोशित लोग युवक के शव के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. देखते ही देखते आक्रोशित लोग उग्र हो गए और वहां बवाल काटने लगे. गुस्साए लोगों ने आउटसोर्सिंग में खड़ी करीब आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यही नहीं कंपनी में पथराव भी करने लगे. मामले की सूचना के बाद भारी संख्या में सीआईएसएफ जवान और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास करने लगी. लेकिन लोग पुलिस और सीआईएसएफ की बात घंटों तक हंगामा करते रहे.लोगों के गुस्से और हंगामे को देखते हुए कंपनी में कार्यरत कर्मी फरार हो गए. वहीं, कुछ कर्मी अपनी अपनी जान बचाने के लिए छिप गए।