JharkhandLetest Breaking News Update 13 सितंबर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें एक नजर में
1 min read

JharkhandLetest Breaking News Update 13 सितंबर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें एक नजर में

1 } रांची : रांची के बुढ़मू में भेड़ियों के हमले से 2 लोग घायल हो गये. घटना बुधवार शाम बिंजा गांव की है. दोनों का इलाज सीएचसी में चल रहा है. उन्हें एंटीरेबीज का इंजेंक्शन दे दिया गया है. फिलहाल दोनों की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. घायलों में बैजा भुइंया 55 साल और बहुरा गंझू 50 साल शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है.

2 ) रांची :  मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री कर्ण सिंह एवं महासचिव श्री रमेश उरांव ने मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को नवीन पुलिस केंद्र, रांची में 14 सितंबर को आयोजित होने वाले करम पर्व महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।

3 ) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कथित शराब घोटाले में केजरीवाल को सीबीआई के केस में भी सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. उन्हें ईडी के मामले में पहले ही जमानत मिल गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट से उन्हें सीबीआई के मामले में भी जमानत मिल गई है. इससे अब उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है.

4 ) रांची ; नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत हाहाप गांव में देर रात चाकू से मारकर युवक की हत्या। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं आरोपी फरार है।

5 ) रांची// चुटिया थाना कांड संख्या 199/ 24 में महिला से चैन छिनतई के एक अपराधी मो.सैफ (28) पिता इमाम अहमद पता चर्च रोड नजीर अली लेन, थाना लोअर बाजार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कांड में प्रयुक्त अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल पल्सर 220 एवं अन्य सामान बरामद किया गया हैं।