JHARKHAND-रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव ,इन रूटों पर सुबह 8:00 से  रात्रि 8:00 बजे तक रहेगा नो एंट्री
1 min read

JHARKHAND-रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव ,इन रूटों पर सुबह 8:00 से रात्रि 8:00 बजे तक रहेगा नो एंट्री

RANCHI – मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होना है. उक्त समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से तकरीबन 1 लाख से ज्यादा लोगों की पहुंचने की संभावना है ,इसे लेकर रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसको लेकर बुधवार को रांची ट्रैफिक एसपी के द्वारा आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के मुताबिक, 28 नवंबर को सुबह आठ से रात दस बजे तक बड़े वाहनों का शहर में नो-इंट्री रहेगी.

वहीं छोटे व बड़े मालवाहक वाहनों का भी शहर में प्रवेश रात आठ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा दिन के 12 बजे से लेकर रात आठ बजे तक शहर में ई रिक्शा भी नहीं चलेंगे.
इसके अलावा 28 नवंबर को दिन के 11 बजे से रात के आठ बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक और राम मंदिर चौक पर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.