अपने तिरंगे के लिए अपना सब कुछ निछावर करने के लिए देश का युवा पीढ़ी तैयार है : रोमित नारायण सिंह
RANCHI – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में युवा मोर्चा ने हरमू चौक से अरगोड़ा चौक ,साइट 5, बिरसा चौक, हिनू चौक ,डोरंडा चौक ,दर्जी मोहल्ला ,अशोकनगर ,कडरू चौक , हरमू चौक में तिरंगा यात्रा बाइक रैली का समापन किया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने भारत माता की जय ,वंदे मातरम ,वंदे मातरम जय श्री राम ,कौन चल भाई कौन चले भारत मां के लाल चले के जोरदार नारे के साथ हाथों में तिरंगा लेकर अपनी खुशी को बाइक रैली के माध्यम से सड़कों पर दिखाने का काम किया।
मौके पर महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धमक और चमक महसूस की जा सकती है हर कोई पूरे तरीके उत्साहित है सभी कोई इस बार के अपने स्वतंत्रता दिवस को प्रत्येक वर्ष उत्साह के साथ मनाते हैं इस बार भी पुनः मनाने के लिए तैयार है, और इसी के लिए हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त आज युवा मोर्चा ने या शानदार बाइक रैली निकाल कर अपने खुशी को जाहिर करने का काम किया है ।
मौके पर रोमित नारायण सिंह ने कहा अपना प्यारा ध्वज तिरंगा , जो हर भारतीय का अभिमान है को अपने हाथों में पकड़कर अपने सीने से लगाकर अपने स्वतंत्रता को महसूस करना एक अलग अनुभूति है। हम सभी को या स्वतंत्रता बहुत ही त्याग बलिदान और अपने पूर्वजों के अदम शौर्य और साहस से मिला है । तिरंगा हर भारतीय का अभिमान और मान है और उसका सम्मान है और इसकी रक्षा के लिए आज का युवा पीढ़ी अपना सर्वस्व अपना सब कुछ इस पर निछावर करने के लिए सदैव तैयार रहता है , क्योंकि उसको इस तिरंगे का महत्व इसके लिए किए गए बलिदान का महत्व बहुत अच्छे से पता है ।
आज जब हम सड़कों पर तिरंगा ध्वज लेकर मोटरसाइकिल रैली से तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे तो सड़कों पर चल रहे आम जनमानस भारत माता की जय ,वंदे मातरम के नारों के साथ हमारा स्वागत कर रहे थे या देखकर एक अलग अनुभूति का एहसास हुआ , मैं सभी युवा मोर्चा के साथियों को कोटि-कोटि बधाई देता हूं ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश सिंह, संदीप वर्मा ,कृपा शंकर सिंह, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा ,राजू सिंह ,विनय सिंह ,महानगर युवा उपाध्यक्ष रणजीत नाथ शाहदेव ,सचिन साहू, धर्मवीर सिंह ,धर्मेंद्र शुक्ला, शिवम सोनी, अमित साहू ,अंकित सिंह, उज्जवल मिश्रा, मनोज तिर्की ,सोनू सिंह ,शुभम राय, नितेश सिंह ,प्रवीण पांडे ,विनय कुमार ,राहुल कुमार, ऋषभ कक्कड़ ,इंद्रजीत यादव विशाल साहू मोनू शुक्ला सहित सैकड़ो की संख्या में युवा शामिल हुए।