कारगिल के नायकों के सम्मान में दिल्ली में ,यह कार्यक्रम देश के लिए समर्पण की प्रेरणा देने वाला है
1 min read

कारगिल के नायकों के सम्मान में दिल्ली में ,यह कार्यक्रम देश के लिए समर्पण की प्रेरणा देने वाला है

New Delhi- रक्षा राज्य मंत्री ने कहा : रक्षा के क्षेत्र में मजबूत हो रहा भारत। यह कार्यक्रम देश के लिए समर्पण की प्रेरणा देने वाला है।

कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती पर आज नई दिल्ली में एलेन संस्था के द्वारा शौर्य वंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ शामिल हुए। कारगिल के नायकों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में वीरों, अमर बलिदानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।

शौर्य वंदन के इस कार्यक्रम में कारगिल के अमर बलिदानी कैप्टन विक्रम बत्रा के पिताजी श्री बी०एल० बत्रा की भी गौरवमयी उपस्थिति रही। वीरों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत की अमृत पीढ़ी बड़ी संख्या में मौजूद रही। भारत की अमृत पीढ़ी और कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों ने मोबाइल का फ़्लैश जलाकर कारगिल के नायकों और बलिदानियों के प्रति सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कहा कि कारगिल के नायकों का सम्मान में आयोजित यह कार्यक्रम देश के लिए बलिदान देने वाले लोगों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का कार्यक्रम है।

यह कार्यक्रम हर नागरिकों को देश हित में मर मिटने की प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का जो स्वप्न प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देख रहे हैं, वह स्वप्न देश के प्रति समर्पण का भाव होने से ही पूर्ण हो सकता है। श्री सेठ ने यह भी कहा कि रक्षा के क्षेत्र भारत लगातार मजबूत हो रहा है। विगत 10 वर्षों में रक्षा के क्षेत्र में भारत में जो उपलब्धियां हासिल की है, वह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित रहे। सैनिकों और उनके परिवारजनों का जीवन सुखमय हो, इस दिशा में मोदी सरकार लगातार काम कर रही है।