
JHARKHAND-जनता दरबार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री लोगों से मिले
RANCHI–उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री जनता दरबार में लोगों से मिले
ज़िला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से हुए अवगत
समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिये आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री जिला वासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर लगातार जनता दरबार में उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। इसी क्रम आज फिर से समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जनता दरबार में एक-एक कर सभी की समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
जनता दरबार के ज्यादातर शिकायतें भू-राजस्व से संबंधित थीं, जिस पर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों की भौतिक जांच करते हुए जल्द से जल्द समाधान करें।
जनता दरबार में एक महिला ऑपरेशन के बाद आंख खराब किये जाने की शिकायत लेकर आयी थी। जिस पर उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय से जांच प्रतिवेदन उपलब्ध होने पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।