Letest breaking news update :- 21 जून की कुछ महत्वपूर्ण खबरें एक नजर में
1 } रांची ;- जमीन ब्रोकर कमलेश कुमार के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में एक करोड़ नगदी के साथ भारी मात्रा में गोली बरामद हुई है। छापेमारी जारी है |
2 } धनबाद ;- आज सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, युवक की पहचान इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अमरदीप भगत (21 वर्षीय) के रूप में की गई है जो सदर थाना क्षेत्र का रहनेवाला था।
3 } रांची ;- एसीबी टीम ने नेपाल हाउस मंत्रालय से सेक्शन ऑफिसर ममता झरना और कर्मी विजय कुमार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
4 } सुप्रीम कोर्ट ने फिर से NEET-UG 2024 काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया।
सुप्रीम कोर्ट ने नई याचिकाओं को लंबित याचिकाओं के साथ टैग कर दिया और उन्हें 8 जुलाई को सुनवाई के लिए आगे बढ़ाया।
5 } हिमाचल प्रदेश: शिमला जिले के जुब्बल के चोरी केंची इलाके में HRTC (हिमाचल सड़क परिवहन निगम) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक समेत 4 लोगों की मृत्यु हो गई। इस हादसे में 7 लोग घायल हैं।
6 } प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (SKICC) में योगाभ्यास किया।
7 } रांची ;-साइबर अपराधियों ने रांची के प्रोफेसर से ठग लिए 1.78 करोड़, दिल्ली पुलिस का अफसर बनकर करता था फोन |
8 } झारखंड ;- बेड़ो से लतरातु डैम घूमने गए युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत ,खूंटी जिला के लतरातु डैम के समीप दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर से तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत और दो युवक गंभीर रूप से घायल होने की सूचना।
9 } रांची ;- एयरपोर्ट थाना अंतरगत हिनू साकेत नगर मैं एक बिल्डिंग में काम करने के क्रम में संजू उरांव नामक व्यक्ति जो की राज मिस्त्री का काम करता है वो तीन ताला मकान से नीचे गिर गया जिससे उसका हाथ कट के अलग हो गया उसे हिनू सृष्टि हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है |
10 } लोहरदगा ;-संख नदी के समीप दर्दनाक सड़क हादसा लोडेड ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।