
RANCHI-रांची गोलीकांड ,अनिल टाइगर की ह*त्या से इलाके में त*नाव, तो वही कल रांची बंद की भी आ रही है सूचना
RANCHI- पूर्व जिला परिषद सदस्य पर कांके चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने किया ह*मला
अनिल टाइगर, जो रांची के कांके इलाके के निवासी और जिला परिषद पूर्व सदस्य थे, वर्तमान में कांके महावीर मंडल के अध्यक्ष और बीजेपी कार्य समिति के सदस्य थे !
राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय रहे। उन्होंने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए सक्रिय रूप से राजनीति की थी।
26 मार्च 2025 को कांके चौक के पास हुई इस गोलीबारी की घटना ने उनके राजनीतिक योगदान और स्थानीय प्रभाव को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।
इस हमले के पीछे के मकसद और अपराधियों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है,
सूचना के मुताबिक अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जैसे ही दबिश बनाई अपराधी भागने लगे और उसके बाद पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फा*यरिंग किया सूचना यह मिल रही है कि एक अपराधी को गो*ली लगी है वह अभी हॉस्पिटल में है
लेकिन पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
सूचना के अनुसार इस गोली कांड के बाद अब कल बीजेपी ने रांची बंद का आह्वान किया है, हालांकि कुछ देर में यह भी क्लियर हो जाएगा