Indian Army रांची के युवाओं ने भारी संख्या में दिखाया जोशों जूनून, अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए लगभग 1120 उम्मीदवारों नें लिया हिस्सा
1 min read

Indian Army रांची के युवाओं ने भारी संख्या में दिखाया जोशों जूनून, अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए लगभग 1120 उम्मीदवारों नें लिया हिस्सा

RANCHI- सेना भर्ती रैली में राँची भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले झारखण्ड राज्य के राँची जिले के अभ्यर्थीयों ने अग्निवीर जी डी श्रेणी के लिए खेलगाँव के स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Tests) में शामिल हुए। लगभग*1120 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। मौसम बहुत ही सुहावना रहा । मौसम को ध्यान में रखते हुए दौड़ सुबह लगभग 0330 बजे शुरू हुई । राँची जिले के जांबाज युवाओं ने अपने पूरे जोश और जुनून का दिया परिचय।

 बोनस अंक के लिए उचित और प्रमाणित कागजात ही लेकर आये अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज का प्रयोग ना करे

 अभ्यर्थियों से बातचीत के दौरान भर्ती निदेशक , राँची ने विशेष जानकारी के तहत बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हुई कुछ एक गलतियों के कारण फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बावजूद भी कुछ एक अभ्यर्थी दस्तवजों की अंतिम जांच में भर्ती चयन प्रक्रिया से बाहर हो रहे है। उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन फॉर्म में वही दस्तावेज दर्शायें जो वास्तव में अभ्यर्थी के पास है जैसे कि NCC ,A,B,C सर्टिफिकेट, खेलकूद प्रमाण पत्र या अन्य कोई प्रमाण पत्र जिससे अभ्यर्थी को भर्ती परीक्षा में बोनस अंक का लाभ मिल रहा हो

 अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की सलाह

 भर्ती निदेशक ,राँची ने बताया कि सेना की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता पर आधारित है। इस भर्ती प्रक्रिया में धोखेबाजी की कोई भी गुंजाइश नही है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे दलालों के झांसे में न आएं और अपनी काबलियत पर विश्वास रखें।

कल मंगलवार दिनांक 30 जुलाई 2024 को अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए झारखण्ड़ राज्य के गढ़वा, जामताड़ा, लोहरदगा ,पूर्वी सिंहभूम, एवं पाकुड़ जिले के अभ्यर्थी सेना बहाली में शामिल होंगें।