रांची की सड़को पर भाजपा कार्यकर्ताओं का दिखेगा जनसैलाब ? मुख्यमंत्री आवास घेराव करने की है तैयारी ?
RANCHI – 23 अगस्त को मोराबादी मैदान में झारखंडी युवा हेमन्त सोरेन सरकार से युवा आक्रोश रैली के माध्यम से सालाना 5 लाख रोजगार नहीं तो बेरोजगारी भत्ता इन सब का हिसाब मांगेगे। : बाबूलाल मरांडी
आज भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में युवा आक्रोश रैली योजना सम्मेलन का आयोजन किया गया । जहां सरकार द्वारा किए गए वादों और वादाखिलाफी पर चर्चा की गई और युवा आक्रोश रैली की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई । मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा की 23 अगस्त को झारखंडी युवा मोराबादी मैदान में हेमंत सोरेन से सालाना 5 लाख रोजगार और बेरोजगार भत्ता का हिसाब मांगा जाएगा।
हम सम्मेलन के माध्यम से इस ठगबंधन की सरकार को उखड़फेंगे। इन 5 सालों में इस राज्य सरकार ने सबको ठगने और लूटने का काम किया है , इस सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिला ,महिला, व्यवसाय सुरक्षित नहीं है,कानून व्यवस्था चौपट है इन सब का हिसाब लिया जायेगा।
मौके पर वरुण साहू ने कहा की आज की बैठक से सुनिश्चित होगया है की 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली के माध्यम से उलगुलान शुरू होगा और हम सभी युवाओं की हक के लिए अपनी आवाज़ को बुलंद करने का काम करेंगे। हम सभी उस दिन रांची महानगर से लगभग 50,000 कार्यकर्त्ता शमिल होंगे । इस आंदोलन के माध्यम से हम इस निक्कामी भ्रष्ट सरकार के जड़ों को उखाड़ फेकेंगे आज हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने आव्हान किया है की उस दिन रांची की सड़को पर भाजपा के कार्यकर्ताओं का जनसैलाब दिखेगा, तो रांची महानगर अपने सभी नेताओं और समर्थकों के साथ सड़को पर नजर आएगी।
मौके में रोमित नारायण सिंह ने कहा इस सरकार में राज्य का युवा अपने आप को ठगा महसूस करता है इस सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ठगा लगातार यहां परीक्षाएं होती हैं और जिस संस्थान के द्वारा वह परीक्षा ली जाती है उसे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाता रहा है तो यह समझने की जरूरत है कि सरकार में युवाओं का भविष्य सबसे ज्यादा सुरक्षित है इस सरकार को युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है इसको सरकार में आना था तो इसमें राज्य के युवाओं के साथ झूठा वादा कर बलघराने का काम किया इसकी नियत में ही खोट है इन्हें न 5 लाख रोजगारी में देना था ना बेरोजगारी भत्ता देना था, इसने बस जुमला दिया और लोगों को मूर्ख बनाकर हेमंत सोरेन की सत्ता पर आसीन हुए हैं, लेकिन 23 अगस्त के दिन राज्य के युवा झारखंडी युवा शपथ लेंगे कि आगामी चुनाव में इस सरकार से एक-एक चीज का हिसाब मांगेंगे और इस सरकार की जड़ों को हिला देंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम हेमंत सोरेन जी को साफ-साफ दिखेगी की झारखंड का युवा ऐसे झूठे वादे करने वालों के साथ कभी खड़ा नहीं हो सकता।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची विधायक सी पी सिंह ,हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांके विधायक समरी लाल, झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, के के गुप्ता,सतनारायण सिंह ,रमेश सिंह , शोभा यादव,गुरविंदर सिंह शेट्टी, बलराम सिंह ,जितेंद्र वर्मा ,राजू सिंह विनय सिंह ,अनीता वर्मा ,विकास रवि ,पूनम जायसवाल, रंजीत नाथ शाहदेव ,ओम प्रकाश पांडे ,अशोक मिश्रा ,सुजीत शर्मा ,राहुल चौधरी ,मुकेश मुक्त ,ललित ओझा , राकेश शर्मा, सचिन साहू, साहित्य पवन, धर्मवीर सिंह, साहिल कुमार, तरुण दास, धर्मेंद्र शुक्ला, पियूष विजयवर्गीय, सुजीत शर्मा, राम मनोज साहू, पप्पू जयसवाल , सुबेश पांडेय, सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।