उत्पाद सिपही बहाली दौड़ में मृत युवाओं को भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर ने दिया श्रद्धांजलि
RANCHI – उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ में मृत युवाओं को भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में स्थित बापू वाटिका के बाहर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मृत सभी युवाओं के चित्रों पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर ,मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर.मौके पर शशांक राज ने कहा आज झारखंड के 15 होनहार बच्चों ने अपने प्राण गवाई हैं या सरकारी सिस्टम का फेलियर है सरकार ने बिना सोचे समझे चुनाव को देखते हुए यह बहाली दौड़ करवाने का काम किया ,युवाओं को तैयारी करने की समुचित समय नहीं दी गई जिसका परिणाम है कि इतनी संख्या में युवाओं ने अपने प्राण को गवाएं ,सरकार को मुआवजा और सरकारी नौकरी सभी परिवारों को देना होगा ,
मौके पर वरुण साहू ने कहा उत्पाद सिपाही बहाली में जिनकी प्राण गई है सभी युवाओं के परिवार को राज्य सरकार मुआवजा और सरकारी नौकरी दे, आज इतनी बड़ी संख्या में दौड़ के दौरान युवा काल के गाल में जा रहे हैं तो यह सरासर झारखंड सरकार की विफलता है । सरकारी सिस्टम का फेलियर है जिसका परिणाम है कि इतनी संख्या में झारखंड ने युवाओं को खो दिया ।
मौके पर रोमित नारायण सिंह ने कहा झारखंड की निकम्मी हेमंत सरकार ने साढ़े चार सालों तक झारखंड के युवाओं के सपनों को छीनने का काम किया और अब जब 5 साल पूरे होने वाले हैं तो युवाओं को ठगने के लिए जल्दबाजी में उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ निकाल कर युवाओं को तैयारी करने का समुचित समय नहीं दिया जिसका परिणाम है कि राज्य ने अपने 15 हॉनर बच्चों को खो दिया यह सरकार का एक चुनावी स्टंट था सरकार को ना युवाओं को रोजगार देना था ना इसको यहां की युवाओं से पड़ी है लेकिन युवाओं के साथ जो चाल चलने का काम हेमंत सोरेन लगातार पिछले 5 सालों से कर रहे हैं उन सब का हिसाब झारखंड का युवा हेमंत सोरेन झामुमो ,कांग्रेस से हिसाब लेने का काम करेगा इस सरकारी कू व्यवस्था के चलते जिन्होंने अपने बच्चों को गंवाया है भारतीय जनता पार्टी परिवार इन सभी परिवारों के साथ मजबूती के साथ खड़ा है ,
इस अवसर पर दुर्गेश सिंह, आज़ात शत्रु,महानगर महामंत्री बलराम सिंह ,राजू सिंह ,अनीता वर्मा, रंजीत नाथ शाहदेव ,सचिन साहू , बबन बैठा,तरुण दास ,सनी सिंह राजपूत ,मोहित कुमार ,धर्मेंद्र शुक्ला, रूपक मिश्रा, रोशन कुमार ,सूरजभान सिंह, रोहित साहू ,अर्चना कुमारी ,सुनीता कुमारी, सोनी मृदा, शाहिद सैकड़ो की संख्या में युवक युवतियों ने अपना श्रद्धांजलि अर्पित किया।